हमारे आस पास के माहौल में हमें बहुत सारे लोग ऐसे मिल जायेंगे जो बोलते होंगे
तेरे बस की बात नहीं है
शक्ल देखी है अपनी
भाई इतना आसान नहीं है
अपने मार्क्स देखे हैं कोई नौकरी पे भी नहीं रखेगा
तो दोस्तों मैं आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूँ कि आपको इन लोगों पे ज्यादा विश्वास है या खुद पे? आपक खुद को बेहतर जानते हैं या ये लोग आपके बारे में ज्यादा जानते हैं? आप अपनी जिंदगी अपनी तरह से चलाना चाहते हो या इनकी तरह से?
ये जिंदगी आपकी है, लाइफ दोबारा दोबारा चांस नहीं देती, ये कोई रिहर्सल नहीं चल रही, ये जिंदगी है जो समय आपने गँवा दिया वो चला गया। जब आपके अंदर पूरी क्षमता है, आप पूरी तरह सक्षम हैं तो क्यों खुद को इन लोगों की वजह से पीछे रखे हुए हो? लोगों का काम है कहना।
दोस्तों जरा याद करो आज से करीब 10 साल पहले भी जब हम छोटे थे तब भी हमारे कुछ सपने थे, लेकिन वो सपने आज कहीं दब कर रह गए हम पूरे नहीं कर पाये। अब सोचिये आज जो आपके सपने हैं, जो आपके मुकाम हैं अगर वो हासिल नहीं हो पाये तो आज से 10 साल बाद आपको कैसा लगेगा।
तो दोस्तों आपको आज से ही बदलना होगा, आज से ही सोच बड़ी करनी होगी। आज मेरे साथ इस ट्रेनिंग में कसम खाइये और नीचे कॉमेंट में लिख दीजिये कि आज से आप अपनी सोच को बड़ी रखेंगे।